जिले में मिले 450 नए कोरोना संक्रमित रोगी 

ठाणे |      बीते कुछ दिनों से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी हो रही थी लेकिन बुधवार को जिले में रोगियों की संख्या में पुन: बढ़ोतरी दिखाई दी , जिले में 450 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 11 मरीजों की मौत हो गई , ऐसे में अब तक जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या दो लाख 37 हजार 329 हो गई है जबकि बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार 842 पर पहुंच गया है जानकारी के मुताबिक ठाणे मनपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमित 106 नए मरीज मिले जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई , इस तरह ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार 723 और मरने वालों का आंकड़ा एक हजार 278 पर पहुंच गया है     |

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में बुधवार को 100 मरीज मिले हैं जबकि तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है कल्याण – डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 123 नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही यहां एक मरीज की मौत हुई है मीरा – भायंदर मनपा क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 30 नए मरीज मिले हैं भिवंडी मनपा क्षेत्र में पांच नए मरीज मिले हैं साथ ही एक मरीज की मौत हुई है उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के 20 नए मरीज पाए गए हैं अंबरनाथ में कोरोना के आठ मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है इसी तरह बदलापुर में 30 नए मरीज मिले हैं साथ ही ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 28 कोरोना रोगियों को पंजीकृत किया गया है जबकि दो की मौतें हुई हैं ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 18 हजार 529 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 574 हो गई है    |