श्री एम. डी. शाह महिला कॉलेज में मनाया गया तकनीकी मंच पर वार्षिकोत्सव 

मुंबई |       कोरोना काल जैसी विकट महामारी के समय में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए और किसी भी विकट परिस्थिति में अपनी नई राह बनायी जा सकती हैं उसी जज़्बे को साकार करते हुए जनसेवा समिति संचालित एम. डी. शाह महिला कॉलेज मलाड में साप्ताहिक कार्यक्रम औरोरा के नाम से मनाया गया , औरोरा एक ग्रीक शब्द है और सूर्योदय की देवी के लिए प्रयुक्त होता है जिसका अर्थ है एक नई शुरुआत एक नई सुबह , जनसेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहनभाई पटेल तथा समिति के अन्य सदस्यों की सहायता और प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के प्रबल नेतृत्व से यह वार्षिक महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ , छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से निर्मित इस महोत्सव में खेल – कूद , नृत्य , संगीत , फैशन शो और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की प्रतियोगिता आदि का जूम और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण सफलतापूर्वक किया गया , इस प्रसारण का लाभ 4000 से ज्यादा दर्शकों ने उठाया      |

इस वार्षिक महोत्सव में अनेक महानुभावों की उपस्थिति से छात्राओं को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ , प्रसिद्ध खिलाड़ी गणेश वामन शिंदे , बॉलीवुड स्टंटवुमन गीता टंडन , शगुन गौर , एस. एन. डी. टी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीपक देशपांडे के आशीर्वचन और अभिनेत्री गरिमा गोयल की उपस्थिति से छात्राओं को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ , इन मेहमानों ने उपस्थित रहकर वार्षिक महोत्सव को गौरवान्वित किया , इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र को पन्नाबेन मोदी सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया , उपस्थित गणमान्यों‌ में डॉ. मोहनभाई पटेल एवं प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने अपने अभिमत व्यक्त करते हुए डॉ. महेन्द्र के व्यक्तित्व एवं कार्य की प्रशंसा की         |