प्रताप सर नाइक करेंगे किरीट सोमैया पे 100 करोड़ की मानहानि 

ठाणे |       भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों का शिवसेना विधायक प्रताप सर नाईक ने खंडन किया है जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे किरीट सोमैया के खिलाफ कोर्ट में सौ करोड़ रुपए के मानहानि का दावा करेंगे और सर नाईक ने कहा कि उन्होंने ठाणे में कहीं भी अवैध इमारत को नहीं बनवाया है और विहंग गार्डन इमारत को लेकर की गई शिकायत गलत है सर नाईक ने कहा कि मैं इस शहर का जन प्रतिनिधि हूं ऐसे में मैंने शहर के किसी भी क्षेत्र में न तो अवैध इमारत का निर्माण किया हूं और न ही करूंगा और विधायक प्रताप सरनाईक का कहना है कि 10 साल पहले निर्माण किए गए जिस विहंग गार्डन इमारत को अवैध बताया जा रहा है उसके निर्माण के दौरान मैंने मनपा स्कूल की इमारत को भी खड़ा कराया था और उसके बदले टी.डी.आर. देना बाकी था जबकि मैंने पहले ही इमारत को तैयार करा लिया था , जिसके चलते तत्कालीन मनपा आयुक्त ने उससे संबंधित नोटिस भेजा था और उन्होंने कहा कि टी.डी.आर. के बदले मनपा स्कूल की इमारत को तैयार कर दिया गया था एवं जब इसके बारे में जानकारी दी गई तब मनपा ने जारी किए गए नोटिस को वापस ले लिया था , साथ ही विहंग इमारत को वैध घोषित कर दिया था , जिसके बाद हमने इमारत के फ्लौटों को बेचा है उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में फंसने के बाद पीछे दस – बारह दिनों से मुझ पर पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने , दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने , इंटरनेशनल लेवल पर व्यवसाईयों से संबंध होने , फ्रांस के कुछ राष्ट्राध्यक्षों के साथ पार्टनरशीप फर्म होने , ठाणे में व्यावसायिक हिस्सेदारी जैसे तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे हैं और किरीट सोमैया ने भी इसी तरह का काम किया है जिसके साथ साथ प्रताप सर नाईक ने कहा कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सभी सवालों का मैंने समझ कर जवाब दिया है जिसके बाद भी ED को लगता है कि उनकी पूछताछ पूरी नहीं है और वे जांच के लिए सौ बार बुलाते हैं तो वे जाने के लिए तैयार रहेंगे एवं इन सभी के बीच दस साल पुराने मामले को सामने लाकर मेरी बदनामी करने का काम भाजपा के कुछ पदाधिकारियों और किरीट सोमैया ने किया है और उन्होंने कहा कि सोमैया ने जो बदनामी किया है उसे लेकर वे कोर्ट में जाएंगे , जिसके साथ ही उनके खिलाफ सौ करोड़ के मानहानि का दावा भी करेंगे        |