ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह संपन्न 

मुंबई |         बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग / एफ व जी उत्तर माध्यम की सभी शालओं के तत्त्वावधान में शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के निर्देशानुसार उपशिक्षणाधिकारी संजीवनी एन. कापसे के मार्गदर्शन में तथा प्रशासकीय अधिकारी मुख्तार झेड शाह के संयोजन में स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला शिक्षिका / प्रिंसिपल ज्ञान ज्योति – सावित्रीबाई फुले जयंती का ऑनलाइन / ऑफलाईन आयोजन किया गया , सर्वप्रथम दांपत्य फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सरस्वती पूजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ – जी उत्तर विभाग के लोकप्रिय विभाग निरीक्षक सम्मा जगदीश एन. गायकवाड ने किया , सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कोरबा मिठागर मनपा हिंदी शाला क्र. 1 की छात्रा बेबी सिंह व विभाग की अन्य छात्राओं ने प्रस्तुत किया , कार्यक्रम की प्रस्ताविकी शाला के बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक उमाशंकर यादव ने प्रस्तुत किया , तत्पश्चात विभाग निरीक्षिका सम्मा प्रीती पाटिल मैडम , इरफान शैख तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली , महापौर पुरष्कृत वरिष्ठ शिक्षक शिव पूजन पाण्डेय
एवं अनुभवी तथा शिक्षा व समाज प्रिय मुख्य शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका , कवयित्री व समाज सूधारक सावित्रीबाई फुले द्वारा देश व समाज की अशिक्षित बालिकाओं की शैक्षणिक प्रगति व उत्थान में योगदान को याद करते हुए अपने-अपने मंतव्य प्रस्तुत किए , महापौर पुरष्कृत आदर्श मुख्य शिक्षिका लीलावती सिंह ने ज्ञान ज्योति सावित्रीबाई फुले व उनके पति क्रांति सूर्य – ज्योतिराव फुले के व्यक्तित्व / कृतित्व का यशोगान , गुणगान व विश्लेशण करते हुए कविता पाठ प्रस्तुत किया , एफ – जी उत्तर विभाग के अधिकांश मुख्यशिक्षक , शिक्षकों / विद्यार्थियों तथा शिक्षा व समाज से जुड़ी विभिन्न महत्तवपूर्ण हस्तियों ने सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उनकी दूरदर्शी सोंच तथा स्त्री शिक्षा के विकास में उनके योगदान , बालिकाओं व महिलाओं से अटूट प्रेम का वर्णन किया , प्रमुख वक्ता के रूप में मुख्या सूर्यकांत विरकर , फरजाना शैख , कुशवाहा मैडम , रणवीर कौर मैडम , प्रितपाल कौर , कुशल वक्ता अजय कुमार पाल , लल्लन यादव , सत्यदेव यादव , विशाखा पवार मैडम तथा एफ जी – उत्तर विभाग की न्यू सायन हिंदी शाला क्र. 1 व 2 तथा कोरबा मिठागर मनपा शाला संकुल , कदागा व नाडकरणी पार्क शाला क्र. 1/2 तथा एफ -जी उत्तर विभाग की अन्य शालाओं केअधिकांश विद्यार्थियों ने ऑनलाइन अपने वक्तृत्व , गीत एकांकी अभिनय तथा कविता पाठ प्रस्तुत किए , कार्यक्रम का नियोजन एफ / जी – उत्तर विभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी शालाओं के माध्यम से किया गया , कार्यक्रम की सफलता में सर्व भाषिक सभी शालाओं के मुख्याध्यापकों तथा लोकमंगल सेवा संघ के उपाध्यक्ष / एस. एम. सी. अध्यक्ष – मार्कंडेय गिरी का प्रमुख यौगदान रहा , कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन महापौर पुरष्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने तंत्रस्नेही शिक्षक राजन राठोड के सहयोग से अत्यंत ही कुशलतापूर्वक संपन्न किया , आभार प्रदर्शन का दायित्व लेखनी व कलम के धनी आदर्श शिक्षक आनंद कुमार सिंह ने अत्यंत ही विनम्रता व तन्मयता से प्रकट किया , कार्यक्रम पूर्णतया सफल व सारगर्भित रहा        |