टैक्स के विरोध में व्यापारियों का हड़ताल

महराजगंज /नौतनवां | मंडी शुल्क और यूजर टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने हड़ताल रख विरोध प्रकट किया शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई नौतनवां के अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह के माध्यम से सौपा , व्यापारियों ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने मंडियो के बाहर मंडी शुल्क पूरी तरह से समाप्त कर दिया है परन्तु मंडियों के अंदर कारोबारियों पर मंडी शुल्क बनाये रखना उचित नही है |

मंडी के व्यापारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस पूरी तरह समाप्त किया जाय मंडी के व्यापारी दुकानों का किराया देते है अतः यूजर टैक्स औचित्यपूर्ण नही है इसे समाप्त किया जाय ज्ञापन के दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री सीताराम अग्रहरि, नित्यानंद जायसवाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि , महामंत्री विन्ध्याचल अग्रहरि , दुर्गेश जायसवाल , ठाकुर प्रसाद , बदरे आलम , हरिशंकर जायसवाल , लाल साहब , गोपाल सोनकर , अजय अग्रवाल , शुभम सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे  ।