रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां का चुनाव सम्पन्न

महराजगंज / नौतनवां | रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां का चुनाव पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नौतनवां तहसील परिसर में सकुशल सम्पन्न हुआ बड़े मान मनौव्वल के बीच बात नही बनी तो मतदान प्रतिक्रिया शुरू किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिये 63 मतों के साथ दो उम्मीदवार मैदान में खड़ा हुये जिसमें गिरीश चंद त्रिपाठी को 32 मत और राजेश कुमार श्रीवास्तव को 30 मत एक मत अवैध मिला , जिसमें गिरीश चंद त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2 वोट अधिक पाकर विजयी हुये संयुक्त सचिव के लिये 4 उम्मीदवार मैदान मे रहे ।

जिसमे वीरेंद्र नाथ पांडे को 12 मत , राजेश चौधरी को 24 मत , संजय सोनी को 12 मत , शमसुद्दीन खांन को 17 मत मिला जिसमे राजेश चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7 मत अधिक पाकर विजयी हुये कोषाध्यक्ष के लिये 2 उम्मीदवार अपनी दावेदारी किये जिसमें अखिलेश कुमार उपाध्याय को 39 मत और रमेश कुमार वर्मा को 26 मत मिला जिसमे अखिलेश कुमार उपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13 मत अधिक पाकर विजयी घोषित हुये मतदान प्रतिक्रिया में चुनाव अधिकारी विभूति यादव और सह चुनाव अधिकारी हबीब खांन और योगेन्द्र लाल श्रीवास्तव कि देखरेख में शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हुआ  ।