ठाणे जिला परिषद अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी पद पर डॉ. रुपाली सातपुते की हुई नियुक्ति

ठाणे |     ठाणे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी पद पर डॉ. रुपाली सातपुते की नियुक्ति से अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ आई है इसके पहले परियोजना निदेशक , ग्रामीण विकास तंत्र पर कार्यरत थी उनके प्रशासनिक अनुभवों की जानकारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ ही लोगों के हितों को लेकर तमाम विकास कार्यों को किया है जिसमें विटा , चिपलुण , दहिवडी , पन्हला , उस्मानाबाद व ठाणे जिला में निर्मलग्राम , स्वच्छता अभियान , हंगदारी मुक्त गाव , कुपोषण मुक्त व गरीब तबके के लोगों के लिए निवास योजना के तहत घर दिलाने का प्रयास किया है , 2017 से ठाणे जिला के परियोजना की संचालक पद पर रहकर लोगों को आवास दिलाने के लिए सतत प्रयासरत रही है केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तमाम तरह की रुकी हुई आवास योजना को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया है इनके कार्यों को लेकर राज्यपाल के हाथों से सम्मानित कि गई है सतपुते अब तक की अपनी सेवा में ग्रामीण विकास और सार्वजनिक हित के साथ – साथ महिला सशक्तीकरण पर बहुत जोर दिया है    |
उन्होंने न केवल विभिन्न व्यवसायों के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया बल्कि विभिन्न सराहनीय गतिविधियों को भी अंजाम दिया महिला हल्दी – कुमकुम समारोह में विधवाओं को शामिल नहीं किया जाता है हालांकि उस्मानाबाद में रहते हुए उन्होंने परंपरा को तोड़ने का काम किया विधवाओं के जीवित रहने के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने विधवाओं को पहला मौका देने की अवधारणा पेश की महिलाओं को पारिवारिक स्तर पर अपने पति और बच्चों की लत का खामियाजा भुगतना पड़ता है इसलिए उस नशे से छुटकारा पाने की भी कोशिश की उस्मानाबाद में किसानों की बेटियों के लिए शुरू किए गए प्रतियोगी परीक्षा केंद्र में भी वह भारी संख्या में शामिल थीं उन्होंने लड़कियों को शपथ दिलाने की पहल भी की कि वह कम से कम डिग्री पूरी किए बिना शादी नहीं करेंगी उन्होंने लड़कियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न अभिनव पहल को लागू किया    |