राहुल भाटी आई.पी.एस. क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज का प्रभार किया ग्रहण

गोरखपुर |      2018 बैच के तेजतर्रार आई.पी.एस. राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज का पदभार किया ग्रहण भाटी ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना कैम्पियरगंज सर्किल में पहली प्राथमिकता होगी सर्किल के अंतर्गत सभी थानों पर निष्पक्ष मुकदमों का निस्तारण व फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा किसी भी फरियादी के साथ भेदभाव का बर्ताव नहीं किया जाएगा थानों व सर्किल पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुण दोष के आधार पर निस्तारित त्वरित गति की जाएगी भाटी मूलतः राजस्थान निवासी स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा शुरू करते हुए गौतम बुध नगर (नोएडा) से ट्रेनिंग प्राप्त कर गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया जिन्हें कैंपियरगंज सर्किल का क्षेत्राधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने बनाया , कैंपियरगंज सर्किल जनपद का सबसे बड़ा सर्किल 5 थानों चिलुआताल , पीपीगंज , कैंपियरगंज , सहजनवा , गीडा को समाहित कर बनाया गया है अब देखना है कि नए सी.ओ. / सहायक पुलिस अधीक्षक भाटी जनता के उम्मीदों पर खरे उतरते हैं कि नही     |