बारह व्रत कार्यशाला का महिला मंडल द्वारा हुआ आयोजन

ठाणे |      महिला मंडल की ओर से बारह व्रत कार्यशाला का जूम ऐप पर आयोजन किया गया बता दे कि कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की संयोजिका सीमा साँखला ने नमस्कार महामंत्र से किया व मुनिश्री अमृत कुमार , मुनिश्री उपशम कुमार सुख पूर्वक भवन में बिराजमान है यह जानकारी दी इसके साथ ही मंगला चरण का संगान उषा बापना द्वारा प्रेरणा गीत गाकर किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन उपासिका प्रतिभा चौपड़ा ने किया स्वागत संबोधन नीलम सिंघवी द्वारा प्रस्तुत किया गया बारह व्रत की संक्षिप्त जानकारी चंद्रा सेमलानी ने दी और ठाणे महिला मंडल कि 12 बहनों ने एक – एक व्रत को सरल व संक्षिप्त रूप में बताया , बारह व्रत की प्रस्तुति देने वाली बहनों में सुमन नवलखा , सुनीता चौपड़ा , वनीता मेहता , ललिता हिंगड़ , पुष्पा श्रीमाल , सीमा साँखला , कांता श्रीमाल , सुकन्या मांडोत , शोभा झाबक , मीना बापना , मीना दुग्गड ,अल्का श्रीमाल साथ ही विशेष उपस्थिती सभा अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा , कमलेश दुग्गड , मीनाक्षी श्रीमाल , विश्वा बरलोटा , राशि श्रीमाल की रही , सभी कार्यकर्ताओं व बहनों और कन्याओ की गरिमामयी उपस्तिथि रही कार्यक्रम के अंत में प्रिया श्रीमाल व निशा भटेवरा ने श्रावक व्रत धारो इस गीत का संगान किया और तकनीकी सहयोग सुनीता बापना ने किया , जिज्ञासा समाधान ग्रूप में ही देने का निर्णय किया ताकी जो बहने नही जुड़ी उन सभी को भी जानकारी प्राप्त हो और इस क्रम से जुड़े कार्यशाला बहुत ही रुचिकर और ज्ञानवर्धक रही    |