ठाणे जिला परिषद की ओर से सफाई व पानी विभाग का गंदगी मुक्त अभियान की शुरुआत

जिला में 15 अगस्त तक होगा अनेकों कार्यक्रम

ठाणे |    ठाणे जिला परिषद के पानी व स्वक्षता विभाग की ओर से जिला को गंदगी से निजात दिलाने के लिए गंदगीमुक्त भारत अभियान योजना का शुरुआत किया गया नागरिकों को निरोगी काया मिले और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वक्षता का प्रचार प्रसार हो इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई है 15 अगस्त तक इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जायेगा और तामाम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा ग्रामसेवक , सरपंच , रात्रि चौपाल के साथ बैठक कर इस योजना की जानकारी दी जायेगी साथ ही गांव में सरपंच व ग्रामसेवक के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर सुरक्षित तरीके से निस्तारण किया जाएगा साथ ही ग्राम पंचायत भवन को अच्छे तरीके से साफ सफाई कर ग्रामवासियों को इसके विषय में बताया जाएगा इसके अलावा हर गांव में वृक्षारोपण व छठवीं से आठवीं वाले विद्यार्थियों को गंदगी मुक्त हमारा गांव हो इस विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता किया जायेगा और कोरोना महामारी के नियमों का पालन के साथ इस अभियान को चलाया जाएगा यह जानकारी उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी छायादेवी शिसोदे ने दी यह मुहिम जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है यह योजना केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्रालय की ओर से पूरे देश में चलाई जा रही है   |