कन्नौजिया समाज के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह

ठाणे  |  कन्नौजिया समाज सेवा संघ के तत्वावधान में हारिझन हाॅल डिमार्ट के पास,मानपाढ़ा रोड डोंबिवली(पूर्व) में होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जहाँ हजारों की संख्या में कन्नौजिया समाज के लोग उपस्थित थे यह सम्मान समारोह एवं होली मिलन का आयोजन संस्था के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ ।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पालक मंत्री श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी,खासदार श्री श्रीकांत शिन्दे जी उल्लेखनीय रहे कार्यक्रम को शिवसेना  का सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ ।
समारोह की अध्यक्षता विद्यासागर चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष-कन्नौजिया युवा शक्ति फेडरेशन) ने की एवं स्वागताध्यक्ष के रूप में लल्लन कन्नौजिया (अध्यक्ष- कन्नौजिया युवा शक्ति फेडरेशन),कवि साहित्यकार, गीतकार रामजीत कन्नौजिया आदि उपस्थित थे ।
इनके अतिरिक्त विशेष अतिथियों में भरत कृष्णा भोईर (उप जिला प्रमुख),मा एकनाथ पाटील (विधानसभा प्रमुख),रमेश सुकन्या म्हात्रे (वरिष्ठ नगरसेवक), चंद्रकात उपाध्ये (डोंबिवली ग्राम विभाग संघटक) एवं सुनील मालणकर (समाजसेवक) आदि भी उपस्थित थे ।
कन्नौजिया समाज के अध्यक्ष नंदलाल कन्नौजिया (वरिष्ठ कवि- नंदलाल क्षितिज) के साथ दिलिप कन्नौजिया (उपाध्यक्ष), शिवनाथ कन्नौजिया (महासचिव),श्याम कन्नौजिया (उप सचिव), मेहिलाल कन्नौजिया (कोषाध्यक्ष), संतोष कन्नौजिया (उप कोषाध्यक्ष) के साथ सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सभी के अमूल्य योगदान से समारोह सफल रहा और अंत में अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज जी ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों,कार्यकर्ताओं, सदस्यों को होली की ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएं दुते हुए सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया ।