ठाणे जिला परिषद के 13 ग्रामपंचायत क्षेत्र में मेरी वसुंधरा अभियान का कार्य किया गया 

ठाणे |      पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए राज्य सरकार के पर्यावरण और वातावरण विभाग ने मेरी वसुंधरा अभियान की शुरुआत की है बता दे कि ठाणे जिला परिषद 13 ग्राम पंचायतों में यह अभियान जोरों शोरों से शुरू किया जाएगा , इस संदर्भ में सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सातपुते के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारी , ग्रामसेवक , सरपंच ने बैठक की , मानव निर्मित प्रदूषण से तथा अन्य कारणों पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है प्रदूषण के कारण अनेक निसर्गिक आपत्ती हो रही है तथा विभिन्न नए – नए रोगों का दुष्प्रभाव दिखाई दे रहा है ऐसे में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए मेरी वसुंधरा अभियान 2 ऑक्टोबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक यह अभियान चलाया जाएगा , इसलिए कार्य योजनाएं तेजी से शुरू करने के लिए बैठक की गई , जिसमें संचालक छायादेवी शिसोदे , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामपंचायत) चंद्रकांत पवार , कार्यकारी अधिकारी (बांधकाम) नितिन पालवे , कार्यकारी अधिकारी ( ग्रामीण पानी आपूर्ति) एच.एल. भस्मे , जिला परिषद कृषि विकास अधिकारी श्रीधर काले , गत विकास अधिकारी शहापुर अशोक भवारी , गट विकास अधिकारी अंबरनाथ शीतल कदम , गत विकास अधिकारी भिवंडी डॉ. प्रदीप घोरपडे तथा सरपंच व ग्रामसेवक उपस्थित थे    |

इस अभियान की वनीकरण , वनसंवर्धन , घनकचरा वरवस्थापन तथा प्रदूषण कमी , नदी संवर्धन , जल स्रोतों के संवर्धन व संरक्षण , स्वच्छता मिशन , ऊर्जा बचत एवं अन्य मुद्दों पर पर्यावरण को सुधारने के लिए कार्य किया जाएगा , ऐसी सूचना उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामपंचायत) चंद्रकांत पवार ने दी , मेरी वसुंधरा अभियान के अंतर्गत जिला के 13 ग्रामपंचायत को चुना गया है जिनमे से कल्याण तहसील से म्हारल , भिवंडी तहसील के खोनी , कारिवली , काटई , राहनाल , पिंपलघर , शेलार , कालहेर , शहापूर तहसील के वासिन्द , मोखावने , आसनगांव , अंबरनाथ तहसील के वांगनी का समावेश है सन 2011 के जनगणना के अनुसार 10 हजार नागरिक बढ़े है अभियान का कामकाज तेजी से करने के लिए प्रत्येक तहसील के नोडल अधिकारियों के नाम कर दिया है साथ ही विस्तार अधिकारी के दर्जे से अधिकारी ने सहायक नोडल अधिकारी और समन्वय अधिकारी के नाम करके अभियान जल्द से जल्द चलाने को कहा    |