मनपा के एफ साऊथ में ऑफ़लाइन , आनलाइन और वंचित छात्रों के लिए शिक्षण व्यवस्था 

मुंबई |     बृहन्मुंबई महानगर पालिका के प्रख्यात शिक्षणाधिकारी महेश मधुकर पालकर एवं उपशिक्षणाधिकारी संजीवनी कापसे के मार्गदर्शन में एवं एफ साऊथ के कर्तव्यदक्ष प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र एम. आर्य के कुशल‌ नेतृत्व में कोरोना के संकट काल में मुंबई मनपा शिक्षण विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शुरू है इसके साथ ही जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षण से नहीं जुड़ पा रहे है उनके लिए आफलाइन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध‌ है साथ ही शिक्षकों ने पालकों , छात्रों से गृहभेंट करके उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं पालकों से बच्चों को सुविधानुसार मोबाईल उपलब्ध कराने एवं पड़ोस के बच्चों को भी पढ़ने में सहायता करने के लिए प्रेरित करते हैं     |