सेवानिवृत्त के बाद शिक्षकों का मददगार बने रमेश पाठक 

मुंबई |       सेवानिवृत्त होने के बाद आमतौर पर लोग अपना सारा ध्यान अपने परिवार की तरफ केंद्रित कर लेते हैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित , आर.के. मार्ग मनपा हिंदी शाला , अंधेरी पूर्व से दो साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्याध्यापक रमेश पाठक पूरी तरह से वार्ड के शिक्षकों का मददगार बन गए हैं प्रतिदिन कम से कम तीन चार घंटे वे मनपा शिक्षकों तथा वार्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच उनकी मदद करते हुए बिताते हैं उनकी सेवा भावना को देखते हुए अधीक्षक अशोक मिश्र ने आर के मार्ग मनपा हिंदी शाला के कार्यालय में उनका अभिनंदन किया , अशोक मिश्र ने रमेश पाठक की निस्वार्थ सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने के बावजूद रमेश पाठक द्वारा जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं वह बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है इस अवसर पर मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे , वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे , पत्रकार गुलाब पांडे , प्रभारी मुख्याध्यापक रवि प्रकाश गोस्वामी , वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. सिंह , शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष धर्मराज यादव , अजय सिंह , शशी सिंह , सुहास वडे तथा महापौर पुरस्कृत शिक्षक सुभाष यादव उपस्थित रहे       |