ठाणे में अग्रवाटिका धाम ट्रस्ट की ओर से राशन वितरण

ठाणे ।  कोरोना कोविड 19 बीमारी के कारण पूरे देश में नागरिकों के सुरक्षा की दृष्टि से संचारबंदी लागू है , वही आज ठाणे शहर में रह रहे झुग्गी बस्तियों और दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति नाजुक हो गई है , देश के कोने कोने से आर्थिक नगरी मुंबई में अपने परिजनों के पालन पोषण करने की दृष्टि से कमाने के लिए आते हैं , इसी कड़ी में अग्रवाटिका ट्रस्ट जरूरत मंद लोगों की भूख मिटाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है ।

ट्रस्ट के ओम झाझुका ने बताया कि संस्था जब भी संकट की घड़ी आती है तन,मन,धन से सेवा के कार्य करने के लिए सभी पादधिकारियों व सदस्यों के साथ जुट जाती है , उन्होंने बताया कि संचारबंदी में ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के के हाथों बड़ी संख्या में राशन की सभी जीवन आवश्यक वस्तुओं से तैयार किट गांधी नगर,कोपरी पूर्व में वितरित किया गया ,  यह जब तक सरकार की ओर से संचारबंदी रहेगा तब संस्था इसी तरह से सेवा भाव में जुटी रहेगीं , इसमें रामचंद्र तोदी, ओम झाझुका,संजय चूड़ीवाला, जुगल खेतान,रमोद अग्रवाल,सुशील दारूका आदि उपस्थित रहे ।