सुनौली बार्डर पर क्वारंटीन किए गए 112 नेपाली नागरिक गये अपने देश

सौनोली / विनय त्रिपाठी   | नौतनवा / सुनौली बार्डर पर क्वारंटीन किए गए 112 नेपाली नागरिक गये अपने देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के साथ नेपाल में भी लाँकडाउन है, ऐसे में भारत नेपाल के सुनौली बाँर्डर पर 112 नेपाली नागरिक फसे हुए थे जिनको आज शनिवर को नेपाल के अधिकारियों ने अपने देश बुला लिया है , यह नेपाली नागरिक सुनौली स्थित जनजाति विद्यालय के क्वांँरेंटाइन सेंटर में थे ।

जिन्हे आज प्रशासन की देखरेख मे नेपाली प्रशासन को सुपुद्र किया गया है , सभी नागरिकों की सुनौली बाँर्डर पर विद्वत चेकअप किए जा रहें है , यह सभी नेपाली नागरिक बीते 24 दिनों से भारतीय सीमा में कबरेन्टीन किये गए थे , नेपाल रुपंदेही जिले के किला का प्रारुप कार्यालय बलिया के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी को सौंपा गया है इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनौली निभर्य सिंह तथा चौकी प्रभारी सुनौली अशोक कुमर मौजूद रहै ।