सभागार में संचारी पखवाड़ा के तहत हुई बैठक

रतनपुर / महाराजगंज |   स्थानीय ब्लाक रतनपुर सभागार में संचारी पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की बैठक हुई , बैठक में बीडीओ अनिल कुमार यादव, चिकित्सा अधिकारी अमित राव गौतम ने संचारी रोग दस्तक की रोकथाम के लिए जानकारी दिया , साथ ही गाँव में साफ सफाई एवं झाडिय़ो को काटने का भी निर्देश दिया , इस दौरान बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को बताया कि संचारी रोग पर नियंत्रण पाने के लिए गांव की साफ सफाई और जल जमाव पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है ,क्योंकि साफ सफाई से ही संचारी रोग से मुक्ति पाना संभव है ।

इस अवसर पर वी पी एम हरिनाथ यादव, वी सी पी एम मुदिता त्रिपाठी, सचिव रामकृष्ण प्रसाद, संजय पाण्डेय, राजीव रामचन्द्रन, अवधेश यादव, पिंगला चौधरी, दिनेश पासवान, देवव्रत सिंह, वैंकटेश्वर पटेल, उमेश यादव, अमरेन्द्र यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट