ठाणे में लॉकडाउनप्रभावित प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न किट वितरित

ठाणे |  कोरोना महामारी से बचाव के लिए लंबे समय से जारी लाकडाउन के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गए प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों सहित झोपड़पट्टी में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों से जुड़े गरीब-जरूरतमंद कामगारों की मदद के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन आर अग्रवाल ने मानवीयता की मुहिम चला रखी है , इस मुहिम के तहत श्रीमती अग्रवाल व्दारा ठाणे मनपा क्षेत्रांतर्गत विविध परिसरों के निवासी लाकडाउनप्रभावित गरीब-जरूरतमंद-मजदूरों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया , किट में आटा, दाल-चावल, शक्कर, मीठा तेल, नमक, चाय पत्ती आदि खाद्यान्न का समावेश था  |

ज्ञातव्य है कि लाकडाउन के दरम्यान सुमन अग्रवाल अपनी मानवीय मुहिम के अंतर्गत अब तक यहां कई चरणों में गरीब-जरूरतमंदों, मजदूरों को खाद्यान्न वितरित कर चुकी हैं , साथ ही उन्होंने ठाणे के जिलाधिकारी व सिविल सर्जन की अपील पर ठाणे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोविड-19 के मरीजों हेतु पौष्टिक खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया है , इसके अलावा रोजी-रोटी के अभाव में मुंबई-ठाणे सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों से पलायन कर अपने गृहप्रदेश जा रहे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, उडीसा, पश्चिम बंगाल आदि क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूरों को भी उनके जरिए भिवंडी में हाइवे पर बिस्किट-केले, पानी की बोतलें आदि वितरित कर राहत प्रदान की गई , श्रीमती अग्रवाल का कहना है कि जरूरतमंदों की सहायता करना हरेक सक्षम व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है और असल में यही ईश्वर-पूजा है ।