ठाणे में सीएम शिंदे गुट को लगा झटका

पूर्व नगरसेविका रागिनी बेरीशेट्टी उद्धव ठाकरे गुट में शामिल

ठाणे  ।  राज्य की सत्ता में जहां राजनीतिक शह मात का खेल जारी है तो वहीं इसकी शुरुआत ठाणे शहर में भी हो गई है पहले शिंदे गुट द्वारा बार-बार उद्धव ठाकरे गुट को कमजोर किया जा रहा था लेकिन अब स्थिति पलटी है सीएम शिंदे गुट के समर्थकों का भी मोहभंग हो रहा है और वे उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हो रहे हैं इसी क्रम में ठाणे मनपा की पूर्व नगरसेविका रागिनी बेरीशेट्टी ने अपने पति भास्कर वेरी शेट्टी और सैकड़ों समर्थकों के साथ उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हुई रागिनी बेरीशेट्टी ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पक्ष प्रवेश लिया यह शिंदे गुट के लिए ठाणे शहर में  भारी राजनीतिक झटका माना जा रहा है , दादर स्थित मातोश्री निवासस्थान पर बैरी शेट्टी परिवार उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिव बंधन में बंधे इस अवसर पर उन्होंने कहा की उनकी पारिवारिक निष्ठा सदैव शिवसेना के साथ और शिवसेनाप्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ जूडी रही है ।

उन्होंने कहा कि भले ही शिवसेना में बिखराव हुआ हो लेकिन आमजन भावना अभी भी पूरी तरह ठाकरे परिवार के प्रति समर्पित है इसका अनुभव उन्होंने बहुत करीब से किया है शिव बंधन में रागिनी बेरीशेट्टी के बंधने के दौरान सांसद राजन विचारे, शिवसेना सचिव विनायक राऊत, शिवसेना उपनेता अनिता बिर्जे, शिवसेना ठाणे लोकसभा संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, ओवला – माजीवडा विधानसभा संपर्क प्रमुख नरेश मणेरा, रेखा खोपकर, उपजिला प्रमुख संजय घाडीगावकर आदि वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।