ठाणे में 1 से 16 दिसंबर तक चलाया जाएगा संयुक्त सक्रिय कुष्ठरोग और क्षयरोग रोगी शोध मुहिम अभियान

ठाणे |     एक तरफ कोरोना का कहर है वही दूसरी तरफ क्षय रोग और कुष्ठरोग इन गम्भीर सामाजिक रोग की समस्या को खत्म करने के लिए महानगरपालिका के आरोग्य विभाग द्वारा संयुक्त सक्रिय क्षय और कुष्ठरोग शोध मुहिम 2020 अभियान 01/12/20 से 16/12/20 तक चलाया जाएगा , जिससे जुड़ने के लिए और सक्रिय सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाने का अतिरिक्त आयुक्त (1) गणेश देशमुख ने नागरिकों को आग्रह किया और आपको बता दे कि इस बदलते जीवनशैली में अनेक प्रकार के रोग बढ़ रहे है जिसमे से क्षयरोग और कुष्ठरोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा विविध योजनाएं की जा रही हैं और ठाणे शहर में कुल 420 टीम शहर के प्रत्येक घरों में कुष्ठरोग और क्षयरोग की जांच करेगी साथ ही ठाणे महानगर पालिका द्वारा लोगों में 6 लक्षण का सर्वेक्षण किया जाएगा और जिन लोगों में लक्षण मिल रहे हैं उनका पालिका द्वारा मुफ्त में एक्सरे , थूंक का जांच , सिबिनेट जांच नजदीकी सरकारी अस्पताल में कराया जाएगा और रोग के निवारण के बाद भी मुफ्त में औषधोपचार किया जाएगा , और बता दे कि इस मुहीम में आरोग्य कर्मचारी आशा सेविका और स्वयंसेविकाओं के गुट तैयार किए गए हैं इन गुटों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से मिलकर क्षयरोग और कुष्ठरोग के संबंध में पूर्ण जानकारी और योग्य मार्गदर्शन किया जाएगा साथ ही इस मुहिम में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर इसे सफल बनाने का आग्रह ठाणे महानगर पालिका ने शहर के प्रत्येक नागरिकों से किया है    |