पठान ने बांटा विस्थापितों का दर्द

ठाणे | गत दिनों कलवा के घोलाई नगर में भूस्खलन के कारण यादव परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी जबकि उस परिवार के 2 सदस्यों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था , इसके साथ ही वहां से विस्थापित किए गए लोगों को ठाणे मनपा स्कूल में रखा गया है ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष नेता शानू पठान ने ईद के मौके पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलवा जाकर विस्थापितों से मुलाकात की , साथ ही उन्हें खाद्यान्नों की मदद भी उपलब्ध करवाएं |

इस अवसर पर विस्थापित परिवारों को पठान ने आश्वासन दिया कि उन्हें हर स्तर पर प्रशासनिक मदद उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उनका जल्द से जल्द स्थायी  पुनर्वसन हो , इसके लिए भी उनका प्रयास जारी रहेगा , इसके बाद पठान ने कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल जाकर उन घायलों से भी मुलाकात की , जिसका इस समय इलाज चल रहा है दो घायलों से भी उन्होंने अस्पताल में जाकर उनका हालचाल पूछा , इस मौके पर पठान ने कलवा अस्पताल के डॉक्टरों से भी मुलाकात कर घायलों का हालचाल लिया , घायल हुए यादव परिवार के प्रीती यादव (५) और आचल यादव (१८) से मुलाकात करने के बाद पठान अस्पताल प्रमुख डॉ. जाधव से भी मुलाकात कर उनका जायजा लिया , इस अवसर पर विरोधी पक्ष नेता पठान के साथ राष्ट्रवादी ठाणे शहर उपाध्यक्ष अरविंद मोरे , ठाणे शहर राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अध्यक्ष विक्रम खामकर , ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्राध्यक्ष अभिषेक पूसाळकर , कळवा मुंब्रा कार्याध्यक्ष दिनेश बने , दिलीप उपाडे , आर्फड खानबंडे आदि भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *