डॉक्टर शंभू नाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन व सहयोगी संस्था प्लान इंडिया का सराहनीय कार्य

ज्ञानपुर , भदोही । COVID19 विश्व महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में हर जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री व राशन का पैकेट वितरित करते हुए इस माहामारी से संघर्ष कर रहे हमारे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस चालकों को इस महामारी में हमारी रक्षा व देखभाल करने में सबसे अधिक जोखिम उठाना पड़ रहा है , स्वास्थ्य से संबंधित इन सभी को सुरक्षा के दृष्टिगत डॉक्टर शंभू नाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था प्लान इंडिया के साथ मिलकर कोविड 19 संक्रमण व लक्षण से बचाव के संबंध में इस आपदा राहत काल में जिला प्रशासन के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है ।
डॉक्टर शंभू नाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था प्लान इंडिया के द्वारा पूर्व में 190 पीपीई किट स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया गया था , उसी संदर्भ में संस्था द्वारा 190 एन 95 मास्क चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस चालकों के सुरक्षा एवं स्वास्थ हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही एवं चिकित्सा अधिकारी औराई को सौंपा गया , जिससे इसका उपयोग करते हुए वे सुरक्षित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित कार्य कर सकें ।
इस दौरान संस्था के महासचिव एवं मुख्य कार्यकारी राजीव सिंह ने कहा कि जब हमारे चिकित्सा कर्मी सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगे , तभी हम सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगे , चिकित्सा अधिकारी औराई एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही मे संस्था के समन्वयक अजय मिश्र द्वारा मास्क उपलब्ध करवाया गया , इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा किया ।