सड़क की हालत दयनीय बने गड्ढों में फंसे ट्रक 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  उपनगर गोला के चन्द चौराहे पर कौड़ीराम मार्ग की हालत बद से बत्तर हो गई है बारिश के कारण सड़को पर छोटे बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिसमें आए दिन छोटे से लेकर बड़े वाहन उस गढ्ढो में फस जा रहे हैं चन्द चौराहे के तरफ से आ रही दो ट्रक गड्डो में फंस गई इसके चलते आए दिन जाम लग जा रहा है सड़क पर दो से तीन फीट तक के गड्ढे बन गए हैं , बरसात की वजह से जलजमाव हो जाता है और आवागमन मैं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभी लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जा रहे हैं ,बता दें कि यह मार्ग नौकरी पेशा से लगाकर हर एक के लिए प्रमुख मार्ग है , कुछ नौकरी पेशा वाले लोग तहसील से गोरखपुर व गोरखपुर से ब्लाक व अन्य स्थानों के लिए आने जाने वालों के लिए एक मात्र प्रमुख रास्ता है जिस पर दो से तीन फीट के गड्ढे बन गए हैं ,लेकिन  उन गड्ढों मे पानी भरा हुआ है , यात्रा के दौरान पानी भरा होने की वजह से गड्ढों का अनुमान नही हो पाता है ।

जिस वजह से यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहें है बीते कई दिनों मे दर्जनों लोग घायल हो चूकें है इकट्ठे इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं कि इसमें वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता क्योंकि जो भी वाहन उस गड्ढों से होकर गुजरते हैं तो उसी गड्ढे में फस जाते और अगल-बगल के दुकानदार भी इस सड़क की दयनीय हालत को देखते हुए परेशान हैं क्योंकि जब आना जाना बंद हो जा रहा है तो इन लोगों की दुकानदारी भी प्रभावित हो जाती है जिसमें अभय साहू , विकास साहू , विक्की चौरसिया , जय कन्नौजिया , हरेंद्र यादव , मनोज दुबे , सुशील सोनकर,  लाला कसौधन , सुरेंद्र गुप्ता सहित अधिक संख्या में लोगों ने इस सड़क की दुर्दशा को देखते हुए संबंधित विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द सड़कों पर बने गड्ढों की भराई कर दी जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके ।