डॉ. दिलीप पवार ने किया बीएमसी अस्पतालों में नौ हज़ार पीपीई किट डोनेट 

राज्य भर में सराही जा रही है ड़ॉ. दिलीप पवार की दरियादिली

ठाणे |     मुंबई शहर में बी.एम.सी. द्वारा संचालित दो अस्पतालों में डॉ.दिलीप पवार ने नौ हजार पीपीई किट उपलब्ध कराए इस उपलब्धता से अस्पतालों को कोरोना से लडऩे में विशेष सहूलियत होगी डॉ.पवार के हाथों उक्त अस्पताल के प्रबंधन को किट दिए गए अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके इस योगदन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया जानकारी के अनुसार डॉ. दिलीप पवार को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई मनपा संचालित बी.एस.ई.एस. एम.जी. अस्पताल और शताब्दी अस्पताल को कोरोना से लडऩे के लिए पीपीई किट की जरुरत है इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया सेवाभावी संस्था की मदद से उन्होंने एम.जी. मनपा अस्पताल को पांच हजार पीपीई किट तथा शताब्दी अस्पताल को चार हजार पीपीई किट उपलब्ध कराए ये किट अस्पताल के संचालकों को दिए गए अस्पताल प्रबंधन ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय वे जिस तरह की सेवा कर रहे हैं उनके बहुत कम ही उदाहरण मिलते हैं कोरोना रोग विशेषज्ञ डॉ.दिलीप पवार की इच्छाशक्ति को दाद देनी होगी कि वे अपनी व्यस्तता के बाद भी कोरोना रोग निदान के बारे में रिसर्च भी कर चुके हैं सेवाभावी स्वभाव के डॉ.दिलीप पवार की दानशीलता की दाद देनी होगी कि कोरोना से लडऩे के लिए विभिन्न अस्पतालों को वे लगातार चिकित्सीय साधन सामग्रियां उपलब्ध करा रहे हैं पुणे शहर में भी वे सेवाभावी काम कर चुके हैं मुंबई के बी.एम.सी. संचालित अस्पतालों में भी वे अपनी सेवा देते रहे हैं इसके साथ ही कोरोना संकट के समय उन्होंने मुंबई पुलिस की भी चिकित्सीय सेवा की है इसके साथ ही डॉ.पवार ने ठाणे महानगरपालिका को तीस वेंटिलेटर दिए जबकि मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल को भी उन्होंने दस हजार पीपीई किट उपलब्ध कराए हैं उन्हें महाराष्ट्र का शीर्ष कोरोना योद्धा भी कहा जा रहा है  |