डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद कर किया शत शत नमन

गोला गोरखपुर ।   गोला उपनगर स्थित शत्रुघ्न मैरेज हाल  पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजादी के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर याद कर उनके  चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर शत शत नमन किया ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्य अतिथि नित्यानन्द मिश्र ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। उनका जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था।वह 33 वर्ष की अल्पायु में ही कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। डॉक्टर मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता और सिद्धांतवादी थे। डॉक्टर मुखर्जी जम्मू कश्मीर में बीजा परमिट की व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे महान नेता देश के खातिर अपने को बलिवेदी पर चढ़ा दिया था। आज हम सब इस मौके पर ऐसे महान पुरुष के बलिदान दिवस पर याद कर उनको शत शत नमन करते हैं ।

हियुवा के जिला उपाध्यक्ष रतन प्रकाश दुबे  किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल भट्ट प्रांतीय परिषद के सदस्य विनोद तिवारी ने कहा कि हम सब आज महान विभूति भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए सद मार्गों पर चलना चाहिए। हमें ऐसे महान विभूतियों से जो देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए इनके बताए गए विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है ।

कार्यक्रम में डॉक्टर ब्रिज भूषण मिश्र सुदर्शन कसौधन उदय शंकर गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्ति किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोला देवेश निषाद व संचालन जिला योजना समिति के सदस्य शत्रुघ्न कसौधन ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मारकंडे उमर ऋषि साहनी राधे मोहन दुबे राम ललित तिवारी दीपक जायसवाल तेज प्रताप तिवारी रमेश तिवारी संजय मद्धेशिया विरेंद्र मालाकार रिंकू चौधरी इमरान अंसारी बबलू सोनकर श्रीकांत बबलू जायसवाल राजू राइन संतोष तिवारी श्रवण गुप्ता रामहरख पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।