लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता का मूलमंत्र : ग्रुप कमांडर

खजनी / गोरखपुर  | हर व्यक्ति को योग्यता, क्षमता और पसंद के अनुसार जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए उसके बाद उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे समर्पण के साथ दिन रात एक कर देना चाहिए आपका यह प्रयास ही आपको सफलता दिला देगा यह बातें एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित ने कही ।

वे रविवार को खजनी स्थित द्रोपदी देवी कॉलेज में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिक निभाता है यह युवाओं में कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन, सेवा जैसे नैतिक मूल्यों का विकास कर उनके चहुंमुंखी उन्नति का अवसर प्रदान करता है जिससे वे देश की योग्य नागरिक बन सकें ।

इसके लिए बहुआयामी प्रशिक्षण, सामाजिक सेवा, शिविर, अनुशासन एवं एडवेंचर प्रशिक्षण पर जोर दिया जाता है इससे पहले कैडेटों ने उनको गार्ड आफ आनर दिया और कैंप की व्यवस्था व सुविधाओं के साथ कैडेटों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया और सुधार संबंधी निर्देश दिया कैंप कमांडर कर्नल अनुराग सूद ने स्वागत व डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल केपी श्रेष्ठा ने आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर कैप्टन राकेश पांडेय, ले. डा. वाहिद अली, विमलेश कुमार सिंह, सेकंड आफिसर हरिलाल, थर्ड आफिसर रामजन्म निषाद, एसएम एसपी गवाली, बीवी ठाकुरी, दिग्विजय सिंह, संजय प्रजापति, दयानंद, देवाशीष राय, संतोष प्रधान, अंबर राय, लोकबहादुर थापा, केबी थापा, रमेश कर्की सहित बड़ी संख्या में कैडेट उपस्थित थे ।