तिवारी ने लिया आव्हाड का आशीर्वाद

ठाणे | राकांपा के  ठाणे शहर जिला महासचिव संतोष तिवारी ने अपना जन्मदिन पूरी तरह सादगी से मनाया , कोरोना संकट के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करते हुए उन्होंने भगवान का आशीर्वाद अपने घर में लेकर अपने राजनीतिक गुरू राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बंगले पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया तथा आशीर्वाद देते हुए आव्हाड ने कहा कि राकांपा महासचिव संतोष तिवारी उत्तर भारतीय समाज के एक सेवाभावी चेहरा रहे हैं आपत्ति के समय उन्होंने समाज के हर वर्ग की सहायता की है |

बता दे कि 26 जुलाई 2005 को जब ठाणे शहर में जल प्रलय आया था तो तिवारी ने ठाणेकरो की भरपूर सेवा की थी , ऐसे सेवाभावी चेहरे को लंबी उम्र ईश्वर दें , यही मेरी कामना है साथ ही आव्हाड ने कहा कि सामाजिक हो या राजनीतिक दोनों ही स्तर पर तिवारी ने जनसेवा करके में ही अपनी पहचान बनाई है खासकर कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी उन्होंने अपने मित्र और राकांपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व ठाणे मनपा परिवहन समिति सदस्य सुरेंद्र उपाध्याय के साथ मिलकर लोगों की भरपूर आर्थिक मदद की है ऐसे सेवाभावी युवा को आशीर्वाद देते हुए उन्हें मानसिक शांति मिलती है साथ ही उनका सेवाभावी चरित्र अन्य युवाओं में भी प्रेरणा पैदा करने का काम करता है सुरेंद्र उपाध्याय के साथ संतोष तिवारी ने गृह निर्माण मंत्री आव्हाड का आशीर्वाद लेने के बाद अपने कार्यालय पहुंचे , जहां पर उन्होंने अपने शुभचिंतकों और करीबियों से मुलाकात की और आए हुए लोगों के बीच प्रसाद के तौर पर मिठाईयां बांटी गई , आए हुए आगंतुकों ने तिवारी को शुभकामना देते हुए कहां कि उनका जन्मदिन सदैव मंगलकारी रहे , यही उनकी ईश्वर से कामना है एवं आए हुए शुभचिंतकों और करीबियों के प्रति संतोष तिवारी ने आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *