समाचार पत्र विक्रेता स्टालों को चाहिए सरकारी संरक्षण

ठाणे | भाजपा विधायक संजय केलकर ने विधानसभा अधिवेशन के दौरान समाचार पत्र विक्रेता स्टॉलों को लेकर सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा और उनके द्वारा मांग की गई कि स्टॉलों को सरकारी संरक्षण प्रदान किया जाए , दूसरी ओर जिस तरह समाचार पत्र विक्रेता स्टालों पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाती है उससे बचने जरूरी शासकीय कदम उठाने की आवश्यकता है इस बाबत पर उन्होंने मांग की कि ग्राम पंचायत से लेकर मनपा स्तर तक समाचार पत्र विक्रेता स्टालों को संरक्षण दिया जाए  |

उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में समाचार पत्र विक्रेता स्टालों पर कार्रवाई की जाती है वह चिंता का विषय है इस समस्या के समाधान के लिए राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को भी लिखित निवेदन देकर मांग की है कि इस मामले को संवेदनशीलता के साथ ली जाए तथा जिस तरह आए दिन समाचार पत्र विक्रेता स्टालों पर कार्रवाई हो रही है वह चिंता का विषय है देश का चौथा स्तंभ समाचार पत्र को ही माना गया है लेकिन ऐसा देखा जाता है कि इस चौथे स्तंभ का महत्वपूर्ण भाग होने के बाद भी समाचार पत्र विक्रेता स्टालों को लेकर गलत कार्रवाई की जाती है इस समस्या का निदान आवश्यक हो गया है उसको लेकर उन्होंने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा तथा आग्रह किया कि ग्राम पंचायत से लेकर महानगरपालिका को भी इस बाबत निर्देश दिए जाएं कि वह समाचार पत्र विक्रेता स्टोलों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करें , स्टालों को स्थानीय स्तर पर संरक्षण दी जाए इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सरकार को सार्वजनिक तौर पर अध्यादेश या निर्देश जारी करना चाहिए ताकि स्टॉल को लेकर जो कार्रवाई होती रहती है उस पर रोक लग सके , ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में देश का चौथा स्तंभ कमजोर होगा , इन बातों का जिक्र करते हुए केलकर ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले को लेकर नीतिगत निर्णय लिया जाए ताकि स्टॉल धारकों को भी नियमित प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *