थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

नौतनवां / महाराजगंज |   नौतनवा पुलिस ने आज आगामी पर्व पंचमी , बकरीद  , रक्षाबंधन के मद्देनजर रखते हुए थाना परिसर में शांति सुरक्षा समिति की एक बैठक किया , गुरुवार को आयोजित इस बैठक में नौतनवा थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया गया , क्षेत्राधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं उन्होंने कहा कि बकरीद की नमाज अपने अपने घरों पर ही पढ़ें बिना जरूरत घरों से बाहर ना निकले त्यौहार को घर पर मनाना है और सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्होने यह भी कहा कि कुर्बानी के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है  |

सिंह ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहां की पर्व में दखल देने वाले संभावित लोगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें , उन्होने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है घर से बाहर बिना मास्क लगाए न निकले समय – समय पर साबुन से हाथ धुलने और सैनिटाइजर करते रहे और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कि और यह भी कहा कि यह त्यौहार सबका है इसे शांति पूर्वक मनाया जाए जिससे सामाजिक परेशानियां ना हो और इसे शांति पूर्वक मनाया जाए , इस मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष नौतनवा शिव मनोहर यादव, एसआई गौरव यादव, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष नौतनवा संतोष जायसवाल, झुलुक कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, राधेश्याम सिंह, नित्यानंद गुप्ता, सीताराम अग्रहरी, हरिशंकर जायसवाल, सदा मोहन सहित आदि उपस्थित रहे   |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट