उपजिलाधिकारी ने तहसील के लोगों को दिया निर्देश टिड्डी दल से रहे सतर्क 

गोला / जोखन प्रसाद  |गोला उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर ने कहा है कि टिड्डी दल के आगमन की सूचना प्राप्त हुई है जो आजमगढ़ तक आ चुका है , गोला तहसील के तहसीलदार राजस्व निरीक्षक व लेखपालगण ग्राम प्रधानों से वार्ता कर ले और यह बता दे की सभी ग्राम प्रधान सभी नागरिकों को ग्राम वासियों को सूचित कर दें कि टिड्डी दल के आते ही अपने घरों से थाली कनस्तर ढोल जो भी ध्वनी विस्तारक यन्त्र है उससे आवाज करके टिड्डी दल को भगाए और इसकी सूचना कृषि विभाग को देनी होगी जिससे कृषि विभाग रात में दवा छिड़क कर इन को मारने का कार्य करेंगे ।

आप सभी लोग तैयार रहें और यदि हो सके तो गांव में जितने टैक्टर हैं उनका सैलेंसर खोल करके बुलंद आवाज करके उनको घुमाने पर जो उससे आवाज होती है उससे टिड्डी दल बहुत तेजी से भागते है जिन गावो में डी जे है उनको तैयार करके तीव्र ध्वनि में बजाने पर भी टिड्डी दल भागता है गोला तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी पूरी तरह यह सभी यंत्रों के साथ तैयार रहें जिससे टीडी दल को भगाया जा सके नही तो थोड़ी सी लापरवाही खेतो को नुकसान कर सकते हैं जागरूकता ही बचाव होता है ।