दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट मामले में वकीलों ने निकाला मोर्चा

नौतनवां (महराजगंज)
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज वह गोलीबारी के विरोध में में आज नौतनवा तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन किया ।

सोमवार की सुबह करीब दस बजे अधिवक्ता विरोध जताते तहसील परिसर में प्रदर्शन कर पीड़ित अधिवक्ता को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उनकी सेवा समाप्त किये जाने की मांग किया इसके पहले अधिवक्ताओं ने एक बैठक किया बैठक में एक स्वर से कार्रवाई की मांग किया  ।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुख्य रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र, सुधीर शुक्ला, मुन्ना तिवारी, विजय यादव, अशोक जयसवाल, समसुद्दीन खान राजेश श्रीवास्तव सहित कई दर्जन अधिवक्ता उपस्थित रहे।