दिवा में कजरी की बही बयार , धूमधाम से संपन्न हुई कजरी महोत्सव

दिवा  ।   दिवा में रविवार को आयोजित कजरी महोत्सव में कजरी की खूब बयार बही ,जो धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई , कजरी महोत्सव में गायक सुरेश शुक्ल ने हमके भावे नाहीं घर के तोर परानी पिया तथा वाराणसी से आई हुई गायिका राधा मौर्या ने पिया मेहंदी लिया दा मोती झील से जायके साइकिल से ना कजरी गीत सुनकर उपस्थित लोग भाव विभोर होकर हो गए   ।

इस दौरान श्रोताओं से पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा तथा अभियान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था दिवा पूर्व स्थित आकांक्षा हाल में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित कजरी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में अभियान संस्था के अध्यक्ष व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा, संजय शर्मा, श्रीकांत दूबे आदि मौजूद थे ।

दीप प्रज्जवलित अमरजीत मिश्रा के हाथों हुआ , इस अवसर पर नरेश पवार, निलेश पाटील विनोद भगत, आदेश भगत, रोहिदास मुंंडे, सचिन भोईर, रोशन भगत,दीपक दुबे, युुुवराज यादव, अंकुश मढवी, गुड्डू पटवा आदि मौजूद थे। उक्त कजरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिलाजीत तिवारी, अजय सिंह, पंकज पांडेय, विद्यासागर दुबे, नागेश मिश्रा, अनिल शाह, अमरनाथ गुप्ता, रमेश यादव, गौरीशंकर पटवा, विपिन राय, विपिन दुबे, राम अजोर ओझा, राहुल गुप्ता, डीके तिवारी, अंकित मिश्रा, सुशील पांडे, क्रांति गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, रामबाबू सोनी, जीतू गुप्ता, संतोष सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, रेखा तिवारी, शीला गुप्ता, लीला गुप्ता सहित आदि लोगों ने भरपूर सहयोग दिया। उ.भा.मोर्चा अध्यक्ष जिलाजीत तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।