वागले इस्टेट में तोड़े गए 19 निर्माण कार्य 4 निवासी और 15 व्यावसायिक निर्माणों का समावेश

वरिष्ठ संवाददाता
ठाणे | मनपा की सड़क विस्तारीकरण मुहिम के तहत तीसरे दिन मनपा की तोड़क कार्रवाई जारी रही. मनपा अतिक्रमण दस्ते ने वागले इस्टेट के रोड क्रमांक 16 पर कार्रवाई की. इस दौरान पेट्रोल पंप से लेकर आगे तक तक़रीबन कुल 19 निर्माण कार्यों को जमीदोंज किया गया |
 जिसमे 4 निवासी और 15 व्यावसायिक निर्माणों का समावेश है , अमनपा के अतिक्रमण दस्ते ने अब तक इस मुहिम के तहत 404 निर्माणों को ढहा चुकी है , वैसे कई वर्षों से इस मार्ग पर यातायात जाम की समस्या का सामना यहाँ के रहिवासियों को करना पड़ रहा था लेकिन अब इससे कुछ हद तक रहत जरुर मिलने वाला है |
    ज्ञात हो कि पोखरण रोड नं.1 के तरह ही नितिन कंपनी से इंदिरा नगर नाका तक की सड़क भी संकरा था. जिसके कारण यहाँ पर आये दिन यातायात जाम हो रहा था , साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर गैरेज अधिक मात्रा में होने के कारण वाहन भी अधिक पार्क होते थे , ऐसे में इस डाका को पार करने में वाहन चालकों को करीब 30 से 4० मिनट का समय लग रहा था , जोकि सिर्फ 8 मिनट में दुरी तय किया जा सकता है , यह सड़क मनपा के प्रारूप में अर्थात डीपीआर में था |
 लेकिन पिछले कई वर्षों से यहाँ के बाधित होने वालों का पुनर्वसन को लेकर समस्या खड़ी हो रही थी , यही कारण है कि अब तक इस सड़क को विस्तार नहीं हो पाया था , इसे ध्यान में रखते हुए आयुक्त संजीव जायसवाल ने सभी गाला धारकों और निवासियों को पुनर्वसन करने की गारंटी दी और सभी को अलॉट मेंट लेटर भी तत्काल दिया |
 ऐसे में मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल के निर्देशानुसार पिछले शुक्रवार से कामगार अस्पताल से सड़क विस्तारीकरण मुहिम की शुरुवात की गई. इस मुहिम के तहत  पहले दिन कुल 350 के आसपास निर्माणों को तोडा गया. जबकि बुधवार को मनपा तोडू दस्ते ने फिर से 35 निर्माणों को ढहा दिया |
इसी दरम्यान गुरुवार को कार्रवाई नहीं किया गया लेकिन शुक्रवार को फिर से मनपा तोडू दस्ता ने कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच कार्रवाई की और इस दौरान रोड नं. 16 पर बने कुल 19 निर्माण कार्यों को जमीदोंज कर दिया. जिसमे 4 निवासी और 15 व्यावसायिक निर्माण कार्यों का समावेश है , अब इस कार्रवाई से इस सड़क की चौड़ाई 30 फुट हो गया है , जिससे अब यहाँ की यातायात जाम की समस्या कूच हद तक कम होने की संभावना जताई जा रही है |