दिवा में हुआ गायत्री परिवार के संयोजन में भव्य कविगोष्ठी

ठाणे   ।   अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार दिवा-डोंबिवली के मार्गदर्शन एवं मुम्बई के सुप्रसिद्ध गजलकार,साहित्यकार कवि अनिल कुमार राही के सफल संयोजन व आयोजन में दिनांक 18 जनवरी 2020 शनिवार को राही के निवास स्थान बालाजी सोसायटी दिवा (पूर्व) में गायत्री मंत्र के साथ कविगोष्ठी का शुभारंभ हुआ  ।

गायत्री परिवार के उक्त माहौल में यादगार कविगोष्ठी की अध्यक्षता नवीं मुम्बई की सुप्रसिद्ध कवयित्री कविता राजपूत ने की और खूबसूरत मंच संचालन सत्यदेव विजय ने की , कविगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र पाण्डेय के सुमधुर कंठों से गायत्री मंत्र व गायत्री वंदना से हुआ , उपस्थित कवियों में डाॅ• राज बुंदेली,रामप्यारे सिंह रघुवंशी, लाल बहादुर कमल,संजय द्विवेदी,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, एडवोकेट अनिल शर्मा,विनय शर्मा “दीप” ,सैनिक,दुर्गा गुप्ता,शिव प्रकाश जौनपुरी, मूर्धन्य पूर्वांचल,अश्विनी कुमार यादव,कमलेश पाण्डेय “तरूण”, पवन तिवारी,अनिल कुमार राही,उदय नारायण सिंह “निर्झर “,जे पी पाण्डेय,प्रज्ञा राय,उमेश आनंद,दयाराम,ओम प्रकाश सिंह आदि ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त गोष्ठी में विशिष्ट रूप से मुन्ना यादव “मयंक” (मुम्बई प्रतिनिधि- जनहित इंडिया पत्रिका) उपस्थित थे।

गायत्री परिवार डोंबिवली की संचालिका संध्या पाटील के हाथों उपस्थित सभी साहित्यकारों का गायत्री मंत्र पट अंग वस्त्र,पुस्तक व पुष्प वर्षा के साथ शुभाषिश सहित सम्मान किया गया , दिवा गायत्री परिवार के भक्त उमेश मौर्य, सतीश कौशिक (गायत्री परिवार मसजिद),रवि साहू(गायत्री परिवार दिवा), राम प्रताप जायसवाल (गायत्री परिवार),शुंझाराव (गायत्री परिवार डोंबिवली) आदि भी उपस्थित थे , कविगोष्ठी के साथ गायत्री महामंत्री का उच्चारण, हवन-पूजन के साथ संपूर्ण परिसर शांति कुंज जैसे गायत्री मय हो गया , अंत में उपस्थित सभी अतिथियों,साहित्यकारों व पत्रकारों का अनिल कुमार राही ने अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया।