दूसरे दिन भी चली चेकिंग में एसडीएम ने कहा कि चेहरे पर बिना मास्क वालों की खैर नहीं

बिल्थरारोड / बलिया |  बलिया में कोरोना के बढ़ते तेज कदम को लेकर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह संग शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी तुर्तीपार , कुण्डैल नियामतअली , सोनाडीह रेलवे ढाला से लेकर तहसील प्रांगड़ तक मास्क न लगाने वालों पर डन्डे गिराने का काम किया , कहा कि बिना कारण व बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों की खैर नही होगी और वे प्रशासन के कार्यवाही के शिकार होगें , इस दौरान अनेक दुकानदारों के दुकान को चेक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप्प , चेहरे पर मास्क व सेनेटाईजर की उपलब्धता का गहन चेकिंग किया ,  इसमें सबसे अधिक नजर उन लोगों पर रही जो अनायास घर से बाहर घूम रहे हैं , तुर्तीपार में सरकारी बस को रोककर सभी यात्रियों के चेहरे पर मास्क की चेकिग किया , जिनके चेहरे पर मास्क न मिले उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई और परिचालक को बिना मास्क वाली सवारी बस में बिठाने के लिए सख्ती से मना किया गया  |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा