एसडीएम ने तहसीलदार संग घाघरा नदी के तटवर्ती इलाकों में सम्भावित बाढ का लिया जायजा

बिल्थरारोड / बलिया |  एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार की दोपहर में तहसीलदार जितेन्द्र कुमार संग यहां के घाघरा नदी में सम्भावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया , सबसे पहले तुर्तीपार सिंचाई विभाग के रेगुलेटर पर पहुंचे , वहां पर बाढ़ के फाटक का निरीक्षण किया , बाढ़ चौकी की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की , इसके बाद वे ग्राम विशुनुपरा व ग्राम टगुनियां के बीच घाघरा नदी की कटान से बचाव को लेकर बने 5 ठोकरों की स्थिति का जायजा लिया , मौके पर ठोकरों में सुराग को पाकर उनकी तत्काल मरम्मत किये जाने पर जोर दिया , इसके बाद हाहानाला पुल टगुनियां में जाकर वहा की बाढ़ चौकी व उसकी व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की , हाहानाला पुल व फाटक की मरम्मत व रंगाई पुताई का भी विधिवत निरीक्षण किया , निरीक्षण में जानकारी पाकर लेने के बाद महसूश किया कि अभी फिल हाल घाघरा नदी की बाढ़ का कोई खतरा नही है , घाघरा का जल स्तर में घटाव पर जारी है , इसके बाद वे सोनाडीह व भिंडकुण्ड बाढ़ चौकी का हवाई सर्वे भी किया , बाढ़ विभाग के अवर अभियन्ता आलोक गुप्ता की माने तो घाघरा नदी का जल स्तर 63.290 तक चला गया था , किन्तु अब घटाव की ओर अग्रसर है , शनिवार की प्रातः 8 बजे 63.060 सेमी रहा , जो चेतावनी विन्दु से 5 सेमी मात्र ऊपर रहा , इस दौरे में राजस्व निरीक्षक महेेन्द्र गुप्ता , लेखपाल उमाशंकर आदि लोग रहे  |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा