देवरिया के पत्थरदेवा महोत्सव में कड़ाके की ठंड में नाबालिगों से कराया जा रहा श्रम

बाल श्रम कानून का जिम्मेदार ही उड़ा रहे है मजाक

देवरिया । जहां एक तरफ सरकार द्वारा बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है वहीं जनपद के पथरदेवा विधानसभा में आयोजित किसान मेला /पथरदेवा महोत्सव में जनपद के सम्मानित , जनप्रतिनिधियो (माननीय मंत्रीगण व विधायक गण)और अधिकारियो की मौजूदगी में सरेआम नाबालिग बच्चों से इस कड़ाके की ठंड में पानी के जार ढुलाई कराते देखा गया   ।

गौर करने वाली बात यह है कि जहां जनपद का पूरा प्रशासनिक महकमा मौजूद हो, वहां किसी जिम्मेदार कि इस पर नजर नहीं पड़ती है और सभी के सामने बाल श्रम कराया जाता रहा है लेकिन कोई इसे रोकता तक नहीं है , यही नहीं जहां भोजन पैकिंग की व्यवस्था थी वहां भी बच्चों द्वारा भोजन पैक करना, पूड़ी छानने से लेकर और कई स्थानों पर बच्चों से काम कराया जा रहा था ,  लेकिन जिम्मेदारो को क्या करना है महोत्सव सफल होना चाहिए चाहे जैसे भी हो काम होना चाहिए ।

आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब जनपद में ऐसे गैर जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि है तो रूकेगा बाल श्रम ? जो आंखों के सामने हो रहे अपराध को तो नजर अंदाज करते है और आम नागरिकों को नियम कानून सिखाते हैं, देखिये यही है हमारे जिम्मेदार ?