नागरिकता संशोधन बिल व दिल्ली के जामिया के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

नौतनवां (महराजगंज) नागरिकता संशोधन बिल व दिल्ली के जामिया के छात्रों पर बीते दिनों हुए पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में दिन सोमवार को मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी व शांतिप्रिय लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधन उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह नौतनवां को एक ज्ञापन सौपकर अपना विरोध जताया ।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि CAB एवं NRC बिल को देश में लागू करके देश की एकता एवं अखंडता पर जो प्रहार हो रहा है इसका हम विरोध करते हैं एवं जामिया मिल्लिया दिल्ली के छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण ढंग से इस बिल का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे , उन पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने एवं गोली चलाने के कारण हम पुलिस प्रशासन की भरपूर निंदा करते हैं , इस बिल के द्वारा वर्तमान सरकार ने पड़ोसी देशों से आने वाले हिंदू, सिख, ईसाई एवं बौद्ध के साथ मुस्लिम का नाम नहीं जोड़ा है ।

जिससे एक तरह मुसलमान इसको सौतेला व्यवहार मानते हैं  दूसरी तरफ हम बिल के द्वारा सभी धर्मों के लोगों को बांट भी रहे हैं ,  NRC बिल लागू होने पर सभी भारतीय नागरिकों को 50 साल या 60 साल पुराना नागरिक होने का प्रमाण देना होगा , जो कुछ परिवार के अलावा अन्य नागरिकों को प्रस्तुत करना असंभव है , अतः हम सभी नागरिक वर्तमान सरकार से अनुरोध करते हैं कि ऐसा कानून हम देशवासियों पर लागू न किया जाए , जो हमें सभी धर्मों के लोगों को आपस में बांटता है ,भारत के संविधान को भी समाप्त कर रहा है ।

यदि ऐसा कानून लागू होगा तो देश की जनता का धैर्य टूट जाएगा ,  वह सड़कों पर निकल कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी ,  इस मौके पर सय्यद अफजल, मौलाना अब्दुल कलाम, महताब आलम, शमीम अशरफी, मौलाना कमरआलम, हेलाल अशरफी, हाफिज फारूक, मौलाना अब्दुल्लाह, रफीक अशरफी, महबूब आलम, मोहम्मद सलीम, नफीस अंसारी, मोहम्मद चांद, डॉक्टर नेहाल, अनस अंसारी, फिरोज अहमद आदि उपस्थित रहे ।