देशी शराब  की दुकान से लूट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार   

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरि चौकी अंतर्गत 28 जून को देर रात सरकारी देशी लाइसेंसी शराब की दुकान से 5000 रुपये व 3 पेटी शराब लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गुलहरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी गुलहरिया चौकी प्रभारी सरहरी को लगाया था  |

थाना प्रभारी गुलहरिहा मनोज कुमार राय व चौकी प्रभारी धनंजय कुमार राय त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों अजय कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी मंगलपुर टोला बौडीहवा गुलहरिया कमरुद्दीन उर्फ पमपम पुत्र जावेद अली निवासी महराजगंज चौराहा गुलहरिया आशीष निषाद पुत्र ध्रुप निषाद निवासी मंगलपुर टोला कोइलहिया गुलहरिया सुजीत यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मंगलपुर टोला बौडीहवा गुलहरिया गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक जिंदा कारतूस, 315 बोर व एक तमंचा, 12बोर एक जिंदा कारतूस, 12 बोर व दो अदद मोबाइल, दो मोटरसाइकिल तथा 1090 रुपये नगद एक पेटी देसी शराब बरामद किया , पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता पर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लुटेरे गुलहरिया थाना अंतर्गत अन्य लूट की घटना में भी सम्मिलित रहे  |