धार्मिक स्थलों में भी सोशल डिस्टेंसिग का हो पालन – कोतवाल

जोखन प्रसाद / गोरखपुर  |    गोला कोतवाली परिसर में सोमवार को हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के पुजारियों व मौलवियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों के कोरोना महामारी से बचाव संबंधी दिशा निर्देश दिया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाल हेमेंद्र पांडेय ने कहा कि धार्मिक स्थलों को लोगों को दर्शन-पूजन आदि के लिए खोल दिया गया है लेकिन इसमें किसी भी सूरत में एक साथ पांच से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं होना चाहिए और सभी लोग मास्क लगाकर फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ ही पूजन-अर्चन करें ।

सभी धर्मो के लोग कड़ाई से इसका पालन करें उन्होंने कहा कि धार्मिक परिसर के बाहर अनिवार्य रूप से साबुन पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का मास्क अवश्य नितान्त आवश्यक है हम सभी की जागरूकता से ही कोरोना बीमारी पर काबू पाया जा सकता है इस अवसर पर एसआइ मो. कादिर , आलोक राय , राजेश यादव , अनिल कुमार यादव , शत्रुघ्न कसौध , महंत राजेंद्र दास , महंत अयोध्या दास , मौलाना इकबाल मिस्बाही , इमरान अंसारी , फजूर रहमान , मो. गरीब आदि लोग उपस्थित थे  ।