नंदवंश समाज से माफी मांगे उ•प्र• मुख्यमंत्री- राजेंद्र प्रसाद ठाकुर

मुंबई   ।   जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति(रजि•) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ठाकुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दिए उनके इस बयान को कि जिस तरह भारत की गुलामी का कारण बने नंदवंश को उखाड़ने का संकल्प लिया था उसी तरह कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प शाह ने लिया है , ऐसा बयान विचार मानसिकता का प्रमाण है और अपने ऐसे ओछी बयानबाजी से नंदवंश के वंशज का अपमान किया है  ।

जबकि ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान से साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भारत को अखण्ड़ भारत का निर्माता महाराजा पद्म नंद के इतिहास को भली-भांति जानकारी रखने में अक्षम है ऐसे आधे-अधूरे ज्ञान रखने बाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का कोई औचित्य ही नहीं है।जो अपनी घिनौनी मानसिकता के चलते समाज में नफरत का जहर फैलाने का का कोशिश कर रहा है , ऐसे दिवालियापन वाले मुख्यमंत्री का जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति(रजि•) संगठन घोर निंदा करता है और योगी आदित्य नाथ को अपने विमार मानसिकता का इलाज कराने का सलाह देता है , और ऐसे मुख्यमंत्री को बताना चाहता है  कि पद्मनंद विभूषण सम्मान महाराजा पद्मनंद के नाम का लोगों को देकर सम्मानित किया जाता है  ।

ऐसे महान प्रतापी और भारत को सोने की चिड़िया बनाने वाले पद्मनंद को अपने बयानों से अपमानित करने वाले योगी आदित्य नाथ को तत्काल माफी मांगने की मांग करता है ,और भविष्य में ऐसी ओछी मानसिकता रूपी बयान बाजी से बचने की सलाह देता है वर्ना महाराजा पद्म नंद के वंशजों में आज भी पद्मनंद का खून दौडता है , इसलिए भारत में सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने वालों को नंदवंश सबक सिखाना भी जानता है , जानकारी स्वरूप बताना चाहता हूँ जिस महाराजा नंद के विरता के आगे टिक न सका सिकंदर उस नंदवंश के वंशज के आगे तु क्या टिकेगा योगी।

राजेंद्र प्रसाद ठाकुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति(रजि•)
9967777524/7400009243