नउवा बाबा का कुटी एक बार फिर कटान का संकट

गोला / गोरखपुर
गोला ब्लाक के कोहना गांव मे स्थित वर्षों पुराना नउवा बाबा का कुटी एक बार फिर कटान की जद मे आ गया है , मंदिर प्रशासन व श्रद्धालुगण शसंकित है कि यदि जल्द ही कटान को रोकने का कोई ठोस उपाय नही किया गया तो मुख्य मंदिर भी कटान की जद मे आ जाएगा ।


सरयू नदी के तट पर स्थित  नउवा बाबा का कुटी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है नउवा बाबा के चमत्कार की कहानी दूर-दूर तक प्रचलित है , यही वजह है कि श्रद्धालु दूर दराज से आते रहते है रविवार व स्नान पर्व आदि अवसरों पर यहां की भीड काफी देखने लायक हो जाती है ।

लेकिन विगत दो-तीन वर्षों से यह कुटी कटान की आगोस मे सिमटता जा रहा है नदी के तट पर बना पौडी,सिढिंया छतिग्रस्त होकर गिरने के कगार पर है तथा सैकडों साल पुराना पेड गिर जाने को आतुर है , श्रद्धालुगण बतातें है कि यदि यह पेड गिर गया तो मंदिर तक कटान को जाते देर नही लगेगी ।

चार दिन पूर्व नदी मे अचानक से बढे जल स्तर से पेड के पास मिट्टी के दो बडे टिले ध्वस्त होकर जमीदोंज हो गए इसलिए अब लोगों को लग रहा है कि यह पेड ध्वस्त हो जाएगा और कटान की आंच मंदिर तक पहुंच कर उसे नुकसान कर देगी मंदिर के मुख्य पुजारी चंद्रिका दास सहित क्षेत्र के श्रद्धालुगण रामसमुझ प्रसाद, विनोद यादव,ओमप्रकाश यादव,जिलेदार यादव,विभिषण यादव,छुटकन यादव,राजाराम यादव,पराग यादव सहित तमाम लोगों ने जल्द से जल्द ठोकर लगाकर मंदिर को बचाने की मांग किया है ।