नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी नगर को साफ करने में निभा रहे है अहम भूमिका

*सालो से सड़ रहे कूड़े की वजस से महामारी फैलने की थी आशंका*

गोरखपुर  ।  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह मुबारक खां शहीद मजार के पास वर्षों से पड़े कूड़े के ढेर को जेसीबी और गाड़ी लगा कर साफ सफाई कराई , दरगाह के पास बहुत पहले सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा फेंक कर ढेर लगा दिया था जिस से धीरे-धीरे उसमें से गंध निकल रही थी जिसकी वजह से महामारी फैलने की संभावना थी जिसकी शिकायत नगर *स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी* से की गई तो उन्होंने तुरंत शिकायत का संज्ञान में लेकर जेसीबी और डंपर गाड़ी लगा कर साफ सफाई कराई ।

जो अभी भी कार्य जारी है , बता दें कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सूरत बदल दी थी जिसको देखते हुए सरकार ने उन्हें नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी , कार्यभार ग्रहण करते ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं , स्वच्छता मिशन को अमलीजामा पहनाने की दिशा में रात दिन मेहनत कर रहे हैं डेंगू प्रभावित क्षेत्रों पर उनकी विशेष निगाह है वहां पर साफ-सफाई और फागिंग का कार्य कराया जा रहा है   ।

आपने कार्यों को लेकर नगर निगम में उनकी खूब चर्चा होती है आप को बता दे कि आस्ताना हज़रत मुबारक खां शहीद दरगाह के पास सालो से नगर निगम और आस पास के लोगो द्वारा कुंडा फेका जा रहा था लेकिन किसी भी अधिकारी ने वहाँ पर साफ सफाई करवाने की जहमत नही उठाई दरगाह पर रोज़ हज़ारो की तादाद में हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग बाबा की जियारत करने आते है और सभी को उस कुंड से निकलने वाली गन्दगी से गुजरना होता था नगर स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में जैसे ही आया उन्होंने तुरंत काम लगवा कर साफ सफाई करवाई दरगाह के लोगो ने उनके इस कार्य की प्रशंसा कि  ।