एस.एस.बी. जवानों और वन कर्मियों ने संयुक्त रुप से नारायणी नदी से नाव के सहारे नेपाल जा रही 129 बंडल बेंत को किया बरामद 

महाराजगंज |       महाराजगंज जिले के निचलौल वन क्षेत्र के नारायणी नदी से नाव में जा रही 129 बंडल अवैध बेंतो को एसएसबी जवान और वन कर्मियों ने संयुक्त रूप से पकड़ लिया , तस्करों ने एस.एस.बी. जवान व वन कर्मियों द्वारा अपने आप को घिरा देख नाव से नदी में छलांग मार कर मौके से फरार हो गए , वन कर्मियों ने नाव पर लदे बेंत को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात पथलहवा बीओपी के एसएसबी इंस्पेक्टर जोतिन सिंह ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना के अनुसार तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर निचलौल रेंज के जंगल से बेंतो को अवैध तरीके से काटकर नारायणी नदी के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में है इसी आधार पर वन कर्मियों के साथ नारायणी नदी से नेपाल की ओर जाने वाले रास्ते को नाव से घेराबंदी कर लिया गया भारत की तरफ से नेपाल की तरफ जाती हुई एक नाव दिखी जिसे संदिग्ध के आधार पर पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु जवान व वन कर्मियों को अपनी ओर आते देख नाव पर सवार लोगों ने नदी में छलांग मारकर फरार हो गए        |