नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    बाढ़ आपदा के मद्देनजर वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तीन टीमें गोरखपुर में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैनात है आज शनिवार को दिन में 8:00 बजे राज घाट थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी के पास दीपचंद (उम्र 40 साल) पुत्र स्वर्गीय श्यामबली पास की राप्ती नदी के तट पर नहाने के लिए गया था लेकिन पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चला गया और डूब गया ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई जिला प्रशासन द्वारा एन.डी.आर.एफ. की टीम को त्वरित गति से रेस्क्यू ऑपरेशन करने का आग्रह किया गया एन.डी.आर.एफ. की टीम को जैसे ही घटना की सूचना मिली इंस्पेक्टर डी.पी. चंद्रा के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी राप्ती नदी में ज्यादा लहर एवं पानी होने की वजह से एन.डी.आर.एफ. के जवानों को शव निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के पास अत्याधुनिक उपकरण जैसे मोटरबोट , डीवडाईविंग सेट , ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य साजो सामान होने की वजह से टीम काफी मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया एवं वहा के लोकल पुलिस प्रशासन को सौंप दिया    |