नववर्ष की शुरुआत महास्वछता व वृक्षारोपण अभियान के साथ 

ठाणे |       नववर्ष पर अधिकांश युवापिढ़ी मात्र जश्न व पार्टी का दिन बनकर रह जाता है वहीं इस सोच में बदलाव लाने के के लिए युवाओं को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नववर्ष के पहले दिन संस्था की ओर से स्वच्छ्ता अभियान व वृक्षारोपण किया गया , इस अवसर पर समाजसेवक सुधीर सिंह ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया तथा स्वच्छ्ता अभियान में श्रमदान दिया और बच्चों के समक्ष अपना विचार व्यक्त किया , संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पिछले साल की बुरी यादों को भूलकर नववर्ष में नये लक्ष्य उत्साह के साथ कार्य करने की बात कही और संस्था से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और एक कदम स्वच्छ्ता की ओर का नारा लगाया , समाजसेविका मनीषा सिंह , उपाध्यक्ष अमित सिंह , विजय सिंह , प्रदीप सिंह , ओमकार सिंह , राजेश गुप्ता , सीमा गुप्ता ने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक व धार्मिक कार्यों के विषय में जानकारी दी और बतलाया तथा संस्था के सभी सदस्यों के साथ इस पुनीत कार्य में शामिल होने वाले लोगों को पर्यावरण के लिए सतत कार्यरत रहने के लिए कहा      |

इस अवसर पर सुरेंद्र भारद्वाज , रवि कुशवाहा , रंजीत सिंह , मनोज यादव , मनपा मुकादम प्रशांत कांबले , कर्मचारी कैलाश शुडेकर , अनम घाणेकर , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , प्रशांत दलाई , सूरज राजभर , रोहित सिंह , सुधांशु विसोइ , शालिनि चौहान , मनीष सिंह , सुमित दुबे , रवि पंडित , शिवप्रकाश चौधरी , हर्ष , दानिश , राज , रितेश , आमोद , आदर्श , मनीष , बालकृष्ण , अस्तित्व , सुजीत , सुभम , अमन , गौतम , श्याम आदि उपस्थित थे      |