अमेठी गांव में नव वर्ष में हुआ महिलाओं का सम्मान 

अमेठी |        अमेठी की पूरे हरिराम तिवारी का पुरवा , हारीपुर में आयोजित एक ग्रामीण महोत्सव में महिलाओं का सम्मान किया गया , इस महोत्सव के आयोजक डॉ. रमाकांत क्षितिज ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं को उपहार दिया गया , महिलाओं को शॉल देकर , माल्यार्पण भी किया गया , इस अवसर पर मुंबई में कार्यरत लेखक और स्कूल संचालक प्रिंसिपल डॉ. रमाकांत क्षितिज ने पर्दा प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही , साथ ही लड़कियों की शिक्षा पर बल देने की बात भी कही , डॉ. क्षितिज ने कहा परिवार , गांव और देश की तरक्की बिना महिलाओं के योगदान के सम्भव नही है कार्यक्रम भानुमती श्रीभगवान तिवारी एजुकेशन ट्रस्ट के संयोजन में हुआ , कार्यक्रम में महिलाओं के साथ साथ पुरुषों , बच्चों , युवाओं , युवतियों ने बढ़कर हिस्सा लिया , यह कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस कार्यक्रम के साथ ही सभी की मौजूदगी में नशामुक्ति के लिए सामुहिक शपथ भी दिलाई गई , कई लोगों ने नशा छोड़ने अथवा भविष्य में नशा न करने की शपथ ली , अवसर पर बाल मेले के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ , श्रीकांत तिवारी , मुक्ति तिवारी , संगीता तिवारी औऱ शशिकांत तिवारी , जगत सिंह , गंजे यादव , राधेश्याम हरिजन का विशेष योगदान रहा , आयोजन को सफल बनाने में विनोद दुबे की विशेष भूमिका रही      |