नशीली दवाओ व अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर अंतरराष्ट्रीय दिवस पर निकाली गई रैली 

सोनौली / महाराजगंज  |   सोनौली SSB की टिम ने नशीली दवाओ व अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर अंतरराष्ट्रीय दिवस पर रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया जैसा कि आप जानते है कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सोनौली सिमा भारत को नेपाल से जोड़ती है इस सीमा पर जहाँ कभी हजारो की संख्या मे लोगो का आवागमन होता था परन्तु समूचे विश्व भर में फैली कोरोना महामारी ने विगत चार महीने से लोगो की कमर तोड़ रखी है जिसका असर भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर दिखता है ऐसे मे भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद SSB जवानो ने इस कोरोना महामारी मे सीमा से सटे सोनौली एवं इसके आसपास के गांव इलाको मे SSB की टिम लोगो के सहयोग कर सरहानीय कार्य करते चले इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय दिवस पर रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया ।

22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के ‘जी’ समवाय सोनौली के द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर समवाय के बल कार्मिकों के द्वारा सोनौली के पुरे शहर व श्यामकाट में रैली निकाल कर आम जन-मानस को नशे से दूर रहना व नशे के अधीन लोगो को भी इस तरह की दवाओं से दूर रहना तथा नशीली व प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी जैसे घृणित कृत्य से दूर रहने के बारे के जागरूक किया गया जिससे कि भारतवर्ष के युवा नशे के अधीन न हो सके इस कार्यक्रम रैली के दौरान सहायक कमांडेंट एच नाबा कुमार सिंह व समवाय के समस्त कार्मिक शामिल रहे  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट