नारी सशक्तिकरण पर आर.टी.ओ. व रोडवेज ने आयोजित किया कार्यशाला

गोरखपुर |     मिशन शक्ति के अंतर्गत आर.टी.ओ. व रोडवेज परिवहन विभाग ने राप्तीनगर डिपो के पास नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व मुख्य विकास अधिकारी रहे , वक्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा व नारी सम्मान एवं नारी स्वालंबन पर विशेष बल देते हुए अपनी अपनी बातों को रखा कि कैसे महिलाएं अपने आप की भी सुरक्षित कर सकती हैं यात्रा के दौरान अगर उनके साथ कोई मनचला छेड़छाड़ या अन्य कोई घटना करता है तो वह तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें , गाड़ी में यात्रा के दौरान ड्राइवर व कंडक्टर को भी सूचना दे सकती हैं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने फीडिंग रूम का भी उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खिलौना भी वितरित किया , रोडवेज से आए परिचालकों एवं महिला श्रोताओं को फर्स्ट एड किट , सेनेटरी पैड , सैनिटाइजर एवं मास्क भी वितरित किया गया कार्यक्रम के दौरान आर.टी.ओ. अनीता सिंह ए.आर.टी.ओ. श्यामलाल , ए.आर.टी.ओ. (प्रवर्तन ) एस.पी. श्रीवास्तव , यात्री कर अधिकारी कुमारी श्वेता गुप्ता , यात्री कर अधिकारी इरशाद अली समेत रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे  |