शहर में 11 स्थानों पर सजेगा अस्थाई पटाखों का बाज़ार :- सिटी मजिस्ट्रेट

गोरखपुर |     सी.एम. सिटी के कुछ बेरोजगारों के लिए दीपावली एक पर्व नही बल्कि रोज़गार का मौका बन कर आती है दीपावली के अवसर पर नुमाइश ग्राउंड समेत शहर के अन्य स्थानों पर लगने वाले आतिशबाजी बाजार को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अस्थाई आतिशबाजी बिक्री के लिए कचहरी क्लब ग्राउंड समेत शहर के कुल 11 स्थानों का चयन किया गया है इस बार कोविड – 19 के नियमों को देखते हुए प्रशासन अग्रिम तैयारी में जुटा है उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण काल में रामलीला , रावण दहन आदि कार्यक्रमों समेत तमाम आयोजन प्रतिबंधों के साथ होंगे ऐसे में आतिशबाजी बाजार को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी हालांकि अब प्रशासन ने स्थिति साफ कर दिया है   |

सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली के अवसर पर कचहरी क्लब ग्राउंड समेत 11 स्थानों पर अस्थाई लाइसेंसदारों का आतिशबाजी विक्रय के लिये दीपावली से तीन पहले बाजार लगाया जाना है कोविड काल में भीड़ को नियंत्रित करने और नियमों के पालन को लेकर सी.एफ.ओ. की रिपोर्ट के आधार पर दुकानों की संख्या आदि का निर्धारण किया जाना है बताते चलें कि गोरखपुर में हर साल दीपावली से पहले पटाखों की अस्थाई दुकानें कचहरी क्लब ग्राउंड के अलावा विभिन्न स्थानों पर लगाई जाती हैं इन स्थानों पर लगने वाली दुकानों के अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ताओं का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के साथ ही सी.एफ.ओ. की रिपोर्ट की अनिवार्यता होती है वही जब दुकानें लगती है तो रात के समय अस्थाई विद्युत कनेक्शन से प्रकाश की व्यवस्था की जाती है इसके लिए वायरिंग भी होती है लेकिन उसके लिए विद्युत सुरक्षा के लिए कोई एन.ओ.सी. नही ली जाती जबकि शार्टसर्किट से भी आग लगने की संभावना बनी रहती है   |